यूपी काशी दर्शन योजना (Up kashi darshan yojna) के द्वारा सभी को मिलेगा AC बस का सफर

Up kashi darshan yojna : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा धार्मिक और आध्यात्मिक स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना का नाम यूपी काशी दर्शन योजना है। इस योजना के तहत अयोध्या से आने वाले पर्यटकों के लिए काशी दर्शन योजना की योजना बनाई है। वाराणसी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की वृद्धि को देखते हुए यह योजना बनाई गई है। यूपी काशी दर्शन योजना के माध्यम से पर्यटकों को केवल 500 रुपये में AC बस से काशी की यात्रा कराई जाएगी। इस योजना में काशी के 5 महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों को शामिल किया जाएगा। अयोध्या, काशी, मथुरा समेत अन्य धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यह खास योजना तैयार की गई है। इसे आगे काशी से बढ़ाकर अयोध्या, मथुरा में भी शुरू किया जा सकता है। इस योजना के तहत श्रद्धालु और पर्यटक मात्र 500 रुपए में काशी के दर्शन कर सकेंगे। काशी दर्शन योजना के अंतर्गत केवल AC इलेक्ट्रिक बस होगी जिसे काशी के प्रमुख स्थानों का दर्शन कराया जाएगा। वाराणसी में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड काशी दर्शन टूर इन बसों को संचालित करेगा।

Up kashi darshan yojna के द्वारा योगी सरकार का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में धार्मिक और आध्यात्मिक स्थानों पर पर्यटकों को बढ़ावा देना है। कई बार ऐसा देखा गया है की बाहर से आए लोग सही रास्ता ना पता होने के कारण बहुत समय ऐसे ही व्यर्थ में बर्बाद कर देते है या फिर किसी लोकल बस, ऑटो वाले को मुंह मांगा पैसा देना पड़ता है। इसी कारण से सरकार ने up kashi darshan yojna शुरू की है और इस योजना में कुल 500 रूपये की राशि रखी है। जिससे अमीर गरीब सभी यात्रा कर सकते हैं। 500 रूपये किसी भी यात्री के लिए सामान्य रकम है।

यूपी काशी दर्शन योजना के द्वारा केवल 500 रुपए में काशी दर्शन कराने के लिए पांच स्थलों को चुना गया है जिनमें से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर,काशी के कोतवाल काल भैरव, संकटमोचन का दर्शन कराया जाएगा। काशी में घाटों की अपनी अलग पहचान है। सदियों से हिंदू ग्रंथो में और इतिहास में काशी घाटों का वर्णन रहा है, इसलिए श्रद्धालु इसके अनुभव का आनंद उठा सके इसके लिए काशी दर्शन योजना में भी नमो घाट को शामिल किया गया है। हाल ही में नमो घाट को विकसित किया गया है। यूपी सरकार द्वारा पहले से काशी दर्शन के लिए चल रहे काशी दर्शन पास से भी इस योजना को जोड़ा जाएगा।

काशी दर्शन सेवा योजना वाराणसी रेलवे स्टेशन से शुरू किया जाएगी। ताकि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यो से ट्रेन द्वारा आने पर यात्रियों को कही भटकना न पड़े। वही से पास लेकर काशी के 5 धामों की यात्रा शुरू हो जाए। निर्धारित खर्च से वहीं पर काशी दर्शन का पास बन जाएगा। सरकार इसके लिए भी ऑनलाइन टिकट सिस्टम की योजना बना रही है। जिससे यात्रियों को कतारों में लगे बगैर घर बैठे ऑनलाइन टिकट उपलब्ध हो जाए। बस में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए टोल फ्री नंबर भी होगा। जिस पर कॉल कर पर्यटक जान सकते हैं कि वे किस तीर्थ पर जा रहे हैं और कितने समय में गंतव्य पर पहुंचेंगे।

काशी कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इसलिए प्रदेश सरकार का प्रयास है कि यूपी के अन्य हिस्सों और दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी काशी के महत्वपूर्ण स्थानों को जल्दी देखने की सुविधा मिल सके। इस योजना को वाराणसी मंडलायुक्त ने सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड की बैठक में मंजूरी दी है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस योजना से वाराणसी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी और यात्रियों को यात्रा करने में बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

यह योजना बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू कर दी जायेगी। ऐसा भी हो सकता है की काशी के साथ साथ अयोध्या और अन्य धार्मिक स्थल जो उत्तर प्रदेश में है उनके लिए भी ऐसी ही सेवाए शुरू की जाए। जिससे उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए सार्वजनिक परिवहन की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। इससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़े:

प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना PMMVY में अप्लाई करें।

22वें विधि आयोग ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 में बदलाव करने का दिया सुझाव

Leave a comment