प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY): प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना 1 जनवरी, 2017 को प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई थी।
उद्देश्य
(1). इसका योजना का उद्देश्य मजदूर या गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को आंशिक रूप से कुछ प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करना है। जिससे उन्हें बच्चे के जन्म से पहले और बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त विश्राम कर सके।
(2). प्रदान की गई नगद प्रोत्साहन राशि से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो।
पात्रता
सभी गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली सभी महिलाओं ( जो केंद्र सरकार / राज्य सरकार/ पीएसयू में नियमित रोजगार में है, और जो महिलाएं पहले से किसी अन्य प्रकार से समान योजना का लाभ ले रही है को छोड़कर।)
गर्भपात/मृत बच्चे को जन्म की स्थिति में
लाभार्थी योजना के अंतर्गत केवल एक बार लाभ प्राप्त करने के पात्र है।
गर्भपात/मृत बच्चे के जन्म के मामले में लाभार्थी किसी भावी गर्भधारण की स्थिति में शेष किस्त (किस्तों) का दावा करने के लिए पात्र होगे।
इस प्रकार पहली किस्त प्राप्त करने के बाद यदि लाभार्थी का गर्भपात हो जाता है तो वह पात्रता के मानदंडो एवं योजना की शर्तो की पूर्ति के अधीन भावी गर्भधारण की स्थिति में केवल दूसरी एवं तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए पात्र होगी। इसी तरह यदि पहली और दूसरी किस्त प्राप्त करने के बाद लाभार्थी का गर्भपात हो जाता है या मृत शिशु का जन्म होता है तो वह पात्रता के मानदंडों एवं योजना की शर्तों की पूर्ति के अधीन भावी गर्भधारण की स्थिति में तीसरी किस्त प्राप्त करने की पात्र होगी।
शिशु मृत्यु का मामला
लाभार्थी योजना के अंतर्गत केवल एक बार लाभ प्राप्त करने के पात्र है। अर्थात शिशु की मृत्यु हो जाने की स्थिति में यह योजना के अंतर्गत लाभों का दावा करने की पात्र नहीं होगी, यदि उसने PMMVY के अंतर्गत पहले ही मातृत्व लाभ की सभी किस्ते प्राप्त कर ली है।
कुल सहायता
इसमें पहली किस्त में मिलने वाली धनराशि (गर्भधारण का शीघ्र से पंजीकरण कराने पर) – ₹1,000
इसमें दूसरी किस्त में मिलने वाली धनराशि (कम से कम गर्भधारण के 6 महीने बाद और बच्चा होने से पहले जांच कराने पर)- ₹2,000
इसमें तीसरी किस्त में मिलने वाली धनराशि (i. बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने पर ii. बच्चे को BCG, OPV, DPT तथा हैप्टाइटिस बी या इसके समतुल्य पहले चक्र का टीका लगवाने पर) – ₹2,000
इस प्रकार प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत् कुल 5,000 ₹ की आर्थिक प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी।
इस योजना से केंद्र सरकार द्वारा 3.32 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से 14,888 करोड़ की धनराशि वितरित की जा चुकी है।
इसे भीं पढ़े: संसद में उठा 8वें केंद्रीय वेतन आयोग का मुद्दा
PMMVY ऑफलाइन आवेदन और ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्नक्रिया निम्नलिखित प्रकार से हैं।
सबसे पहले PMMVY की ऑफिशियल वेबसाइट खोले।
PMMVY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे।
वेबसाइट पर आने के बाद Citizen login पर क्लिक करें।
यहां पर अपना mobile no. डालकर OTP भेजें,OTP सबमिट करने के पश्चात आपके सामने एक विंडो दिखाई देगी।
इसमें अपना पूरा नाम(आधार कार्ड वाला), राज्य, जिला, ग्रामीण/शहरी, कस्बा,गांव, और लाभार्थी से आपका संबंध भरे। यदि आप अपने नाम पर ही पंजीकरण करा रही है तो self पर ही क्लिक करे। और create account कर दे।
अब आपके सामने उपर तस्वीर में दिखाया गया पेज खुलेगा, और साथ ही आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP स्वत: ही जायेगा। OTP भरकर VALIDATE पर क्लिक करें।
उपर दिए गए फॉर्म को निम्न प्रकार से भरें
1. Yes/No में No अंकित करें
2. Applying for में ‘पहला बच्चा/ दूसरा बच्चा सिर्फ लड़की’ में से चुने।
3. यदि आप पहले बच्चे के लिए गर्भधारण के समय ही आवेदन कर रहे है। जीवित बच्चों में 0 चुने।
4. यदि लाभार्थी का आधार कार्ड है तो yes पर क्लिक करें और नीचे आधार नंबर दर्ज करे।
5. अन्य सामान्य जानकारी जैसे – नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी में यदि आप sc/st से नहीं है तो other पर क्लिक करें।
6. नीचे दी गई श्रेणी में से आप जिस भी श्रेणी में आती है।उसे चुने,उसका नंबर दर्ज करे और उसे अपलोड भी करे।7. MCP (MOTHER AND CHILD PROTECTION) CARD नंबर,कार्ड पंजीकरण तिथि, अंतिम मासिक चक्र(LMP) तिथि दर्ज करे।
8. फिर अपना पता भरने के साथ नजदीकी आगनवाड़ी केंद्र चुनकर सबमिट कर दे।सबमिट होने के बाद आपको एक रिव्यू करने के लिए आयेगा अपनी जानकारी दोबारा देख ले अगर सभी जानकारी सही है तो submit पर क्लिक करें अन्यथा edit बटन पर क्लिक करें दोबारा सही जानकारी भरकर सबमिट करें।
उसके 5 -10 दिन के बाद आपके द्वारा चुने हुए आगनवाड़ी केंद्र जाकर जानकारी प्राप्त करे।
आप 181 पर कॉल करके भीं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भीं पढ़े: सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024